आजमगढ़ में 20 व लालगंज में 4 का पर्चा खारिज...जांच में आजमगढ़ में 9 लालगंज 7 प्रत्याशी के पर्चे मिले वैध!


आजमगढ़। जिले के दोनों लोकसभा सीटों के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के पर्चों की मंगलवार को संबंधित रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा जांच की गयी। जांच में त्रुटियां पाए जाने के बाद आजमगढ़ लोकसभा सीट से 20 प्रत्याशियों का पर्चा खारिज हो गया। जबकि लालगंज सुरक्षित सीट पर नामांकन करने वाले चार प्रत्याशियों का पर्चा खारिज हुआ। इस प्रकार से आजमगढ़ लोकसभा सीट पर नौ और लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट पर सात प्रत्याशियों का पर्चा वैध मिला। गुरुवार को नाम वापसी के बाद कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे रहेंगे, इसकी स्थिति साफ होगी।

जिले के आजमगढ़ व लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ ही दोनों सीटों के लिए कलक्ट्रेट भवन के कक्ष में नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ ही नामांकन पत्रों का दाखिला शुरू हो गया था जो 6 मई यानि सोमवार तक चला। आजमगढ़ लोकसभा के लिए कुल 29 और लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट के लिए कुल 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। मंगलवार को नामांकन पत्रों की स्कूटनी यानी जांच की गयी। जांच को लेकर सुबह से प्रत्याशियों में बेचैनी बढ़ गयी थी। जांच के बाद रिटर्निंग अधिकारियों ने जिन प्रत्याशियों का पर्चा खारीज हुआ उन्हें कक्ष में बुलाकर पर्चा निरस्त होने का कारण बताकर अवगत कराया। शाम पांच बजे आरओ कक्ष के बाहर जिनका पर्चा खारीज हुआ और जो शेष उम्मीदवार बचे उनकी सूची डिस्प्ले बोर्ड पर चस्पा की गयी। गुरुवार को नामवापसी का अंतिम मौका है। इसके बाद ही शेष बचे प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होगी कि कितने प्रत्याशी अबकी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

लोकसभा सीट आजमगढ़ से नामांकन पत्रों की स्कूटनी के बाद जिन 9 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध पाया गया उनमें जनराज्य पार्टी के पारस यादव, समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव, भारतीय जनता पार्टी के दिनेश लाल यादव निरहुआ, पंकज कुमार यादव निर्दल, शशिधर निर्दल, मशहूद अहमद बहुजन समाज पार्टी, मौलिक अधिकार पार्टी के रविंद्रनाथ शर्मा, विजय कुमार निर्दल व मूल निवासी समाज पार्टी के महेंद्र नाथ यादव शामिल हैं। लोकसभा आजमगढ़ में नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिन प्रत्याशियों का पर्चा खारीज हुआ उनमें आम जनता पार्टी (सोशलिस्ट) के अनिल कुमार चौहान, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के सुग्रीव, निर्दल राजू यादव, निर्दल के ही संतोष, निर्दल से ही रेनू, आजाद समाज पार्टी के दिनेश सरोज, निर्दल के बीना, भागीदारी पार्टी के रघुनाथ, भारतीय समता समाज पार्टी के पवन कुमार सिंह, निर्दल के सतिराम, निर्दल के अक्षय कुमार, निर्दल के उमाशंकर, राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी के बद्री सिंह, निर्दल प्रत्याशी राजीव, भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के प्रकाश नरायण, राष्ट्रीय जनसहयोग पार्टी के रूस्तम, निर्दल के रामसिंह चौहान, निर्दल के सुशील कुमार उपाध्याय, निर्दल के ओम प्रकाश यादव और सनातन संस्कृति रक्षा दल के प्रत्याशी मनोज कुमार यादव का नामांकन पत्र खारीज हुआ है। 

लोकसभा लालगंज सुरक्षित सीट से स्कूटनिंग के बाद जिन सात प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध मिला उनमें भारतीय जनता पार्टी के नीलम सोनकर, समाजवादी पार्टी के दरोगा प्रसाद सरोज, बहुजन समाज पार्टी के इंदु सरोज, बहुजन मुक्ति पार्टी के राम प्यारे, सीपीआई के गंगादीन, जनक्रांति पार्टी राष्ट्रवादी के बालिंदर, निर्दल प्रत्याशी सुष्मिता सरोज शामिल हैं।लोकसभा लालगंज सुरक्षित सीट से नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिन चार प्रत्याशियों का पर्चा खारीज किया गया, उनमें आजाद समाज पार्टी के सुभाष सरोज, पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी के राजेश कुमार, निर्दल प्रत्याशी सुनील मोदनवाल व लोक जन समाज पार्टी के प्रत्याशी मीरा शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments