सपा के पूर्व सांसद और समर्थकों के खिलाफ FIR, लगे ये आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया!


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह के खिलाफ आज प्रयागराज में मतदान को प्रभावित करने के आरोप में क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है। रेवती रमण सिंह के साथ ही उनके पचास समर्थकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद रेवती रमण सिंह को कुछ घंटे तक हिरासत में रखा था, लेकिन मतदान खत्म होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।

रेवती रमण सिंह के खिलाफ प्रयागराज के करेली पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 188, 353 और 171 एफ के साथ ही पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट की धारा 131 के तहत केस दर्ज किया गया है। करेली पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार राय की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में रेवती रमण सिंह के साथ ही उनके ड्राइवर चंद्रशेखर और पचास अज्ञात समर्थकों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। एफआईआर के मुताबिक शनिवार को प्रयागराज में हो रही वोटिंग के दौरान पुलिस को खबर मिली कि करेली इलाके में लेखपाल ट्रेनिंग स्कूल के पास समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह मतदान को प्रभावित कर रहे हैं। वह अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों पर दबाव बना रहे हैं। उनके पास कोई वैध पास भी नहीं था। प्रचार के लिए जो वाहन पास था भी, उसकी भी वैधता 23 मई को शाम पांच बजे ही खत्म हो गई थी। 

इस दौरान पुलिस के मना करने पर समर्थकों ने नारेबाजी व हंगामा किया और ट्रैफिक व कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश की। कुंवर रेवती रमण सिंह द्वारा मतदान को प्रभावित करने की शिकायत पर पुलिस उन्हें थाने ले गई और मतदान खत्म होने के बाद उन्हें जाने दिया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता करेली थाने पहुंचे और वहां हंगामा किया। दूसरी तरफ रेवती रमण सिंह समेत विपक्षी नेताओं का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता उनके वोटरों को परेशान कर रहे थे। उन्हें वोट डालने से रोक रहे थे। पुलिस ने भी मदद करने के बजाय बीजेपी की ही मदद की। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

Post a Comment

0 Comments