सांसद निरहुआ पर हमलावर क्यों है पूर्वाचल जनमोर्चा...शिवमोहन शिल्पकार ने दिया जवाब!


आजमगढ़। पूर्वांचल जनमोर्चा व अखिल भारतीय ठठेरा, कसेरा, ताम्रकार महासभा एवं अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के संयुक्त नेतृत्व में बौद्ध सत्य, गरीबों वंचितों, शोषितो, के मसीहा महामानव भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब का 134 वा जयंती समारोह मोर्चा कार्यालय -कलेक्ट्री ,कचहरी, नगर पालिका रोड पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोर्चा एवं महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ने बताया कि आज हम लोग के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वर्तमान सांसद और प्रत्याशी सदर लोकसभा दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का आगमन होना था परंतु सामाजिक चेतना से भिन्न होने के कारण हमारे कार्यक्रम में आने में तकलीफ होती है इसलिए आ नहीं पाते हैं हमने पूर्व में भी इनको अपने कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बुलाया ना आकर अपने प्रतिनिधि द्वारा मेरे लोगों का अपमान किया गया। हम लोगों ने उनको आज का समय दिया था परंतु उनके पास समय नहीं है और पुनः यह बात कहना चाहते हैं भाजपा से बैर नहीं है नीलम निरहुआ की खैर नहीं है। उन्होंने कहा जिस सांसद और सांसद प्रत्याशियों को सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है हम उसको भला कैसे अपना मत और दिलाने का काम करें जिनको राजनीतिक सामाजिक ज्ञान नहीं है वह जनप्रतिनिधि योग्य नहीं है इसलिए हम लोगों को अभिनेता नहीं नेता चुनना है और चुना जाएगा आजमगढ़ की धरती पंडित राहुल सांकृत्यायन, बाबू विश्राम राय, शिवली नोमानी, चंद्रजीत यादव, रामनरेश यादव, झारखंडे राय, कल्पनाथ राय, चंद्रशेखर सिंह की है और अब बहुत हो गया है अब हमको नेता चुना है मोर्चा एवं महासभा के पदाधिकारी ने तय कर लिया है कि भाजपा के सदर एवं लालगंज के सीटों पर लड़ रहे नीलम और निरहू के विरुद्ध जन आंदोलन छेड़ा जाएगा जिसकी जवाबदारी खुद ही उन प्रत्याशियों के कुकृत्यों का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इस अवसर पर चंद्रमी गौतम, कैलाश गोड, रमाकांत ठठेरा, अशोक ठठेरा, कमलेश ठठेरा, चंदन उर्फ बबलू ठठेरा, मुरली ठठेरा, प्रमोद विश्वकर्मा, रत्नेश शर्मा, राहुल गुप्ता, अनिल कसेरा, धनंजय कसेरा, प्रमोद कुमार, रामशरण राम, धर्मेंद्र, रामनयन, संतोष, विनोद कुमार, राम सुंदर राम, महेंद्र राम श्रीमती उषा गौतम, संजू गोड, चंद्रावती गौतम, राधिका भारती, माधुरी गौतम, शांति, सुदामी, बिंद्रावती समेत सैकड़ो की सैकड़ो संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments