ओपी राजभर ने मंच से खुद को दूध देने वाली गाय बताया है। मंच से उनके कहने का मतलब था कि जब तक लोग मुझ से नजदीक से नहीं मिलते हैं, तब तक वे मुजे मरकहवा सांड समझते हैं, लेकिन जब वह मुझ से सामने से और नजदीक से आ कर मुलाकात करते हैं, तब मैं उनको दूध देने वाली गाय नजर आने लगता हूं। मऊ में ओमप्रकाश राजभर मुस्लिम वोटर्स को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने कहा, जो दर्द आपका है वह दर्द हमारा भी है। हम बीजेपी के फूल पर चुनाव नही लड़ते, हम छड़ी पर चुनाव लड़ रहे हैं। डॉ भीमराव अंबेडकर ने कहा है political power is the Master key. उस पॉलिटिकल पॉवर को लेने के लिए बीजेपी से समझौता किए हैं। हम कमल के निशान पर नहीं बल्कि छड़ी के निशान पर लड़ रहे हैं। ओपी राजभर ने शहर के मुसाफिर खाने में मुसलमानों के बीच पहुंचकर मंच से ये बयान दिया।
यूपी में सुभासपा बीजेपी के साथ हाथ मिलाकर चुनाव लड़ रही है। सुभासपा को एनडीए ने केवल एक टिकट दिया है। सुभासपा सुप्रीमो ओपी राजभर के बड़े बेटे अरविंद राजभर घोसी सीट से चुनाव लड़ेंगे। साल 2019 के चुनाव में बसपा उम्मीदवार अतुल राय ने घोसी सीट पर जीत दर्ज की थी। इस सीट पर मोदी लहर में भी बीजेपी जीत नहीं दर्ज कर पाई थी। घोसी सीट पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी। इससे पहले नॉमिनेशन के लिए सात मई को नोटिफिकेशन जारी होगी। 14 मई नामांकन की आखिरी तारीख़ होगी। नामांकन वापस 17 मई को होगी और एक जून को वोट डाले जाएँगे।
0 Comments