मथुरा। मथुरा लोकसभा सीट से लगातार दो बार की बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा- 'अखिलेश यादव अच्छे इंसान हैं। जब वह यूपी के मुख्यमंत्री थे तब मैंने मथुरा के लिए जो भी मांगा उन्होंने दिया। उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है।' बातचीत के दौरान जब हेमा मालिनी से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'मैं उनके बारे में बहुत ज्यादा नहीं जानती।' हेमा मालिनी ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की भी तारीफ की। उन्होंने कहा- 'अखिलेश की तरह मुलायम सिंह यादव ने भी मेरे लिए बहुत कुछ किया। दोनों नेताओं के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है। मैं विपक्ष के नेताओं में सबसे ज्यादा सम्मान मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की करती हूं। मैंने मथुरा के लिए जो मांगा, उन्होंने दिया। उन्होंने ये नहीं कहा कि आप दूसरी पार्टी की हैं तो आपको नहीं देंगे।' गौरतलब है कि हेमा मालिनी 2014 में जब पहली बार मथुरा में सांसद चुनी गई थीं, उस दौरान अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री थे।
हेमा मालिनी लगातार 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में लगातार जीत हासिल कर चुकी हैं। 2024 चुनाव के लिए भी बीजेपी ने एक बार फिर उनको मथुरा से टिकट दिया है। टिकट मिलने से पहले चर्चा चल रही थी कि उम्र अधिक होने की वजह से हेमा मालिनी का टिकट काटा जा सकता पर ऐसा नहीं हुआ। 75 साल की हेमा मालिनी आज भी सार्वजनिक मंचों पर काफी सक्रिय नजर आती हैं। इस साल 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ समारोह से कुछ दिन पहले हेमा मालिनी ने यहां भरतनाट्यम पेश किया था।

0 Comments