जनसभा के बीच मंच से कूद पड़े रवि किशन...बोले- अरे, बचाओ भाई; जानें पूरा मामला!


लखनऊ। आगरा में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन ने रविवार को सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन में फिल्मी अंदाज में कार्यकर्ताओं को लुभाया। कहा कि सोशल मीडिया में चर्चा में आने से पहले मैं भी भीड़ का हिस्सा था। सोशल मीडिया ने मुझे फिल्म स्टार बनाया। ऐसे में अब सोशल मीडिया वालंटियर पार्टी के विरुद्ध भ्रामक प्रचार करने वालों को करारा जवाब दें। मोदी सरकार ने जो कीर्तिमान बनाए हैं, उनके आगे विपक्ष की एक नहीं चलेगी। रवि किशन प्रशंसकों से घिर गए। वह मंच पर ही गिरते-गिरते बचे तो अरे भाई बचाओ कहते हुए मंच से कूद पड़े।

फतेहपुर सीकरी और कृष्णराव ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मेलनों में रवि किशन ने कहा कि नए भारत के निर्माण में सोशल मीडिया वालंटियर की बड़ी भूमिका है। विपक्ष के लोग भ्रष्टाचार से घिरे हैं। परिवारवाद विपक्षियों की रग-रग में है। ऐसे लोगों की सच्चाई सामने लाने में सोशल मीडिया का बड़ा योगदान है। कहा कि सदियों के बाद निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले मोदी जैसे संत मिले हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन है। जो भ्रष्टाचार करेगा जेल जाएगा ही। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने केंद्र की योजनाओं को गिनाया।

भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने रविवार को कृष्णराव ऑडिटोरियम में सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन में शिरकत की। उन्होंने फिल्मी अंदाज में अपने किस्से बताए तो लोगों को विपक्षियों का मुकाबला करने की सीख भी दी। पूरा हॉल खचाखच भरा था। भाजपा की जीत, रणनीति पर तो चर्चा हुई ही, रवि किशन के अपनी बात कहने के अंदाज ने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया। युवकों, महिलाओं में रवि किशन के साथ फोटो खिंचाने, सेल्फी लेने की होड़ मच गई। बड़ी संख्या में प्रशंसक मंच पर पहुंच गए।हालात ऐसे बने कि रवि किशन को मंच से कूदना पड़ा।

वालंटियर सम्मेलन को संबोधित कर सांसद रवि किशन लोगों से विदा लेने वाले थे। इसी बीच मंच पर बड़ी संख्या में ऐसे लोग पहुंच गए जो रवि किशन के साथ फोटो खिंचाने और सेल्फी लेने के लिए उतावले थे। पहले तो कुछ लोगों ने फोटो और सेल्फी का आनंद लिया। धीरे-धीरे घेरा ऐसा बढ़ा कि रवि किशन प्रशंसकों से घिर गए। वह मंच पर ही गिरते-गिरते बचे तो अरे भाई बचाओ कहते हुए मंच से कूद पड़े। भीड़ के दबाव में इस दौरान अफरातफरी मच गई। कई युवक और महिलाएं भी गिर पड़ीं। वह जैसे-तैसे गैलरी और फिर अपनी कार तक पहुंचे और रवाना हुए।

Post a Comment

0 Comments