डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि संवेदनशील और अति संवेदनशील जिलों की पहचान कर ली गई है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश को नाकाम बनाने के लिए भी पुलिस तैयार है। पुलिस की नजर सोशल मीडिया पोस्ट पर है। सीएए की अधिसूचना जारी होने के बाद सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि डीजीपी प्रशांत कुमार ने सीएए पर पहले भी कहा है कि पुलिस के पास कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है। उपद्रवियों को शांति व्यवस्था भंग करने का मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा था आपात परिस्थिति से निपटने के लिए यूपी पुलिस बल तैयार है। उन्होंने पुलिस की टीम पर भरोसा जताया था। गौरतलब है कि संसद के दोनों सदनों से नागरिकता संशोधन कानून 11 दिसंबर, 2019 में पारित हो चुका है। एक दिन बाद राष्ट्रपति की ओर से कानून पर मुहर भी लग गई थी। नागरिकता संशोधन कानून के अंतर्गत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर-हिंदुओं को भारत की नागरिकता मिलने का प्रावधान है। कोरोना महामारी की वजह से सीएए को स्थगित कर दिया गया था।
0 Comments