आजमगढ़। लोकसभा की अधिसूचना जारी होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ के लोगों के लिए हवाई सैर के लिए एयरपोर्ट और युवाओं को उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय की सौगात भेंट करेंगे। प्रधानमंत्री के आने की आहट से भाजपाई गदगद है उनका दावा है कि इस बार प्रधानमंत्री फिर आजमगढ़ के विकास के लिए कोई बड़ा संकल्प ले सकते हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद जब पहली बार आजमगढ़ आए थे तो उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की आधार रखी थी। 10 मार्च को फिर आजमगढ़ आ रहें है। इस बार आजमगढ़ एयरपोर्ट व विश्व विद्यालय का शुभारंभ करेंगे। इस बाद उनकी एक विशाल जन सभा होगी। जिसको सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं ने शहर से लेकर गांवों तक में जनसंपर्क अभियान चलाया है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व प्रत्याशी अखिलेश मिश्र गुड्डू सदर लोकसभा में शहर के साथ ही गोपालपुर व कप्तानगंज क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क में जुटे नजर आए। भाजपा नेता आमजन को पीएम मोदी के कार्यक्रम के आमंत्रण से संबंधित पर्चे लोगों में वितरित करते हुए उन्हें यह समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री का यह दौरा आजमगढ़ की तस्वीर बदल कर रख देगा। चट्टी चौराहों पर घूम कर व्यापारियों और आम जन मानस से संपर्क कर रैली में आने का आग्रह कर निमंत्रण दिया जा रहा है। अखिलेश मिश्र ने बताया कि 10 मार्च को मंदूरी में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने जा रही है। जिसमे नरेंद्र मोदी आजमगढ़ जिले को विश्वविद्यालय और हवाई अड्डा जैसी बड़ी सौगात देंगे। आज सम्मानित जनता और व्यापारियों से संपर्क कर उनको रैली में आने का निमंत्रण दे कर आग्रह किया है। उन्होंने दावा किया की आम जनता रैली में पंहुच कर उसे ऐतिहासिक बनाने का काम करेगी। इस अवसर पर उनके साथ भारी संख्या में भाजपा नेता व समर्थक मौजूद रहे।
0 Comments