आजमगढ़। जीयनपुर पुलिस ने शादी समारोह में छेड़खानी व फायरिंग के आरोपी 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस व नगदी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, जीयनपुर थाना क्षेत्र के जामेतुल बनात मुहल्ला निवासी सम्पूर्णानन्द द्विवेदी पुत्र श्यामनारायण द्विवेदी ने स्थानीय थाने में शिकायत किया कि 29 जनवरी को मेरी पुत्री की शादी की कार्यक्रम के दौरान प्रियांसु राय उर्फ चाहत पुत्र राजीव राय, प्रतीक राय पुत्र राजीव राय, राजीव राय पुत्र सतीस राय व प्रज्वल राय पुत्र राजीव राय समस्त निवासी जामेतुल बनात थाना अपने हाथ में पिस्टल कट्टा व धारदार हथियार लेकर शादी पाँडाल में घुस आये और महिलाओ के साथ छेडखानी करने लगे मना करने पर जान से मारने के नियत से असलहे से फायरिंग करने लगे तथा महिलाओ के कान व गले के गहने छीन लिए और गाडी का शीशे भी तोड दिये। इस सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है। इस मामले के मुख्य आरोपी राजीव राय की गिरफ्तार के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 15 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया। शुक्रवार को वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह ने आरोपी राजीव राय को बेरमा पुलिया से अवैध तमंचा, कारतूस व नगद 1500 रूपया बरामद किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ अन्य मुकदमे भी दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबिल श्रेष्ठ यादव व बिन्द्रेश गौड़ शामिल रहे।
0 Comments