लखनऊ। बरेली में बिजली चोरी के मुकदमे की विवेचना करने पहुंचे विजिलेंस के उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार अब खुद ही जांच व कार्रवाई के घेरे में घिर गए हैं। बसपा नेता से उनकी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पशुपति विहार निवासी बसपा नेता तौफीक प्रधान से दरोगा यह कहते हुए दिख रहे हैं कि अगर आप भाजपा नेता होते तो चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं होती। उन्होंने बसपा नेता के साथ सहानुभूति प्रकट की और कहा कि बसपा का झंडा लगे होने की वजह से उन पर रिपोर्ट दर्ज हो गई। साथ ही दरोगा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी संबंध होने की बात कही। वीडियो वायरल होने के बाद विद्युत विजिलेंस की सीओ मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि एसपी को कार्रवाई के लिए आख्या भेज दी गई है। निर्देश का इंतजार है।
0 Comments