लखनऊ। प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 11 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में सपा ने गाजीपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी को टिकट दिया है। अब इस सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भी एक्टिव हो गई है। सूत्रों का दावा है कि सपा की ओर से एक ओर जहां अफजाल अंसारी उम्मीदवार होंगे तो भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए कोटे से सुभासपा को गाजीपुर सीट दी जा सकती है। जिसके बाद ब्रजेश सिंह सुभासपा के टिकट पर गाजीपुर से चुनावी ताल ठोंक सकते हैं। सूत्रों का दावा है कि यह बातचीत जल्द फाइनल हो सकती है। हालांकि इससे संकेत ओम प्रकाश राजभर पहले से ही देते आ रहे हैं। बीते साल ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के ओर से ब्रजेश सिंह को उम्मीदवार बनाने की बात कही गई थी। इसके बाद से ही अटकलें चल रही है कि ब्रजेश सिंह को ओपी राजभर की सुभासपा से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी हैं।
वहीं ओपी राजभर ने गाजीपुर से अफजाल अंसारी के सपा प्रत्याशी बनाने पर कहा कि कहीं कोई लड़ाई में नहीं है, इस बार उन्हें बसपा का वोट नहीं मिलेगा। पिछली बार बसपा के सिंबल पर जीते थे। सूत्रों का दावा है कि राजभर गाजीपुर, जौनपुर और चंदौली लोकसभा सीट पर बीजेपी से बात कर रहे हैं। हालांकि इसके अलावा बीते दिनों के दौरान कई मीडिया रिपोर्ट में ओम प्रकाश राजभर के बयानों के आधार पर इसका दावा किया गया है। बता दें कि मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी अभी गाजीपुर से बीएसपी से मौजूदा सांसद हैं लेकिन इस बार उन्हें सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद अब एनडीए से ब्रजेश सिंह के लड़ने की संभावना है।
0 Comments