पुलिस ने बताया कि युवती की अमन से दोस्ती थी। इन दोनों की कुछ दिनों से अनबन चल रही थी। थाना-58 पुलिस ने अमन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। हत्यारोपी अमन की तलाश कर रही पुलिस को सूचना मिली कि अमन इन दिनों गाजियाबाद में रह रहा था। आरोपी ने लैंड क्राफ्ट सोसाइटी में अपने रूम में फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली है। अमन और मृतका यूपी के मथुरा के रहने वाले थे। ये दोनों एक-दूसरे को पिछले 4-5 साल से जानते थे।
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया, बुधवार को थाना सेक्टर-58 पर सूचना मिली कि एक युवती उम्र करीब 24 वर्ष निवासी मथुरा जो नोएडा में जॉब कर रही थी। वह ग्राम नवादा में रह रही थी। बुधवार और गुरुवार की रात मृतका के साथ कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने उसे सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी करने पर पता चला कि युवती की अमन से दोस्ती थी। दोनों के बीच अनबन चल रही थी। मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है।
0 Comments