दिनेश लाल निरहुआ ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ लोकसभा सीट पर पटखनी दी। सपा की मजबूत सीट बीजेपी के खाते में चली गई। आजमगढ़ की लोकसभा सीट जीतने के बाद बीजेपी काफी उत्साहित है। यादव वोटरों को पाले में करने के लिए बीजेपी मजबूत रणनीति बना रही है। इसी रणनीति के तहत आजमगढ़ में आज मुख्यमंत्री मोहन यादव का आगमन हुआ। उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव जीतने का मंत्र दिया। बीजेपी अखिलेश यादव के गढ़ में दोबारा कमल खिलाने की योजना बना रही है। आजमगढ़ की आसपास सीटों पर भी बीजेपी की नजर है. यादव मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में करने का दायित्व मुख्यमंत्री मोहन यादव को सौंपा गया है।
मोहन यादव कार्यकर्ताओं की बैठक कर मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में लामबंद करने की कोशिश कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले आजमगढ़, लालगंज, घोसी, बलिया और सलेमपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक कर बीजेपी मोहन यादव के जरिए यादव वोटरों को पाले में करना चाहती है। मोहन यादव के साथ कई वरिष्ठ नेता आजमगढ़ पहुंचे। बीजेपी कार्यकर्ताओं को मोहन यादव ने मतदाताओं को बीजेपी की तरफ आकर्षित करने के गुर बताए। उन्होंने कहा कि मेरा आजमगढ़ का दौरा पहली बार है। शीर्ष नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास होगा. पूरा विश्वास है कि 2024 में भी बीजेपी की सरकार बनेगी।
0 Comments