लखनऊ। सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की तबीयत बिगड़ गई है। शनिवार को उन्हें मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत में सुधार है। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक व सांसद के पोते जियाउर्रहमान बर्क ने बताया कि उनके 93 वर्षीय दादा की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। बताया कि मुरादाबाद के निजी अस्पताल में पहुंचने के बाद से उनकी हालत में सुधार हुआ है। कमजोरी की शिकायत है। मुरादाबाद में उनका उपचार कर रहे अस्पताल के प्रबंधन ने बताया कि उनके गुर्दे में तकलीफ है। आईसीयू में भर्ती करके उनका उपचार किया जा रहा है। उपचार से स्थितियां सुधरी हैं।
।
0 Comments