आजमगढ़ः चोरी की घटनाओं का खुलासा, पांच गिरफ्तार...बरदह व सरायमीर पुलिस ने की कार्रवाई!



आजमगढ़। बरदह व सरायमीर पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में कार्रवाई कर चोरों के सामानों के साथ बदमाशों को गिरफ्तार कर किया है। बरदह पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो बदमाशों को दबोचा है। उधर सरायमीर पुलिस ने पशु अस्पताल से चोरी गये सामान के साथ 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि इस मामले में 2 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया है। पुलिस के मुताबिक, बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर निवासी मंगीता चौहान पत्नी रामधनी चौहान ने स्थानीय थाने पर सूचना दिया कि 16 जनवरी को मोटर साईकिल अपाचे घर के पास से चोरी हो गयी है कि उक्त सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। विवेचना के दौरान वाहन की बरामदगी होने पर मुकदमा में धारा 411/34 भादवि की बढोत्तरी की गयी। इस मामले में आरोपी पंकज बिन्द पुत्र लल्लन बिन्द ग्रा0 देवापुर व सोनू बिन्द पुत्र प्रमोद बिन्द ग्राम देवापुर का नाम प्रकाश में आया। गुरूवार को उप निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह ने आरोपी पंकज बिन्द व सोनू बिन्द को महुजा पुराने अपस्पताल के दाहिने तरफ मन्दिर के पास से चोरी की अपाचे मोटर साइकिल के गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का न्यायालय चालान कर दिया। उधर सरायमीर पुलिस के अनुसार, 16 जनवरी को स्थानीय थाना क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित पशु अस्पताल के खिड़की का जंगला निकालकर सामानो की चोरी की गई तथा सरहंगई व मनबढई में चोरी करते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया गया। जिसमें चोरी करने वालो का वीडियो व चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है, इस सम्बन्ध में आवेदक साजिद उमर खान पुत्र जलील खान ग्राम गुलामी का पुरा थाना कोतवाली के प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। गुरूवार को उप निरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय ने विवेचना से प्रकाश में आये आरोपी 2 बाल अपचारी व मो0 आरिफ पुत्र रहमत अली ग्राम हुसैनाबाद, उमाकान्त यादव पुत्र धर्मदेव यादव ग्राम डण्डवा मुस्तफाबाद व धीरज गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र छोटेलाल ग्राम लाहीडीह को तमंचा व कारतूस के साथ पोखरे के किनारे से पुलिस हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 16 जनवरी को को शाम के वक्त हम लोगो ने पशु अस्पताल मिर्जापुर ग्राम सिकहुला में अस्पताल की खिड़की का जंगला का राड निकालकर कुछ सामान का चोरी किया था आज हम लोग व्यापारी को बेचने के लिए बुलाये थे की पकड़ लिया गया। गिरफ्तार करने वाले टीम में हेड कांस्टेबिल जनार्दन उपाध्याय, जावेद अशरफ सिद्दिकी कांस्टेबिल रमेशचन्द गौड़ व अरविन्द गौतम शामिल है।

Post a Comment

0 Comments