आजमगढ़ः गन्ना मूल्य वृद्धि के फैसले पर सीएम योगी को घनश्याम पटेल ने दी बधाई...किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ने कही बड़ी बात!



आजमगढ़। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसान हक में निर्णय लेते हुए गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में गन्ना मूल्य में वृद्धि के साथ सेमी कंडक्टर नीति समेत कई अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है। बैठक के बाद वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना एवं उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति कुंतल की वृद्धि का प्रस्ताव पास हुआ है। इस वृद्धि के बाद गन्ना का मूल्य उप्र में 370 रुपये प्रति कुंतल खरीदा जाएगा। पिछ्ले छह वर्षों में गन्ना मूल्य में अब तक 55 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं कैबिनेट के इस फैसले पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री घनश्याम पटेल ने सीएम योगी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से गन्ना किसानों को सीधे लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के किसानों की समृद्धि एवं विकास में गन्ने की फसल की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है। पेराई सत्र 2023-24 के लिए राज्य परामर्शत गन्ना मूल्य की नई दर निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार अगैती प्रजातियां 370 रुपये प्रति कुंतल, सामान्य प्रजातियां 360 रुपये प्रति कुंतल और अनुपयुक्त प्रजातियां 355 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित की गई है।

Post a Comment

0 Comments