Azamgarh: मामा के घर ले जाकर प्रेमी ने बनाया संबंध...शादी का दबाव बनाने पर कोर्ट से फरार



आज़मगढ़। ज़िले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की निवासी युवती ने तहरीर देकर युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए दो बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवती से दो दिन की तक दुष्कर्म करता रहा उसके बाद न्यायालय पहुंचा जहां छोड़कर युवती को युवक फरार हो गया। बता दे कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी एक युवती ने पड़ोस के गांव में ही ननिहाल में रह रहे एक युवक से दिल लगा बैठी। जहां युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर विगत 1 वर्ष से मोबाइल फोन पर अश्लील बातें करता रहा और कई बार शारीरिक संबंध बनाया। वहीं युवती ने बताया कि बीते दो दिन पूर्व युवक ने उसको फ़ोन किया और अपने बगीचे में बुलाया। युवक वहाँ से युवती को अपने ननिहाल ले गया और अपने मामा के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद करवा दिया। इसके बाद युवक ने चाकू के नोक पर कमरे में रात भर दुष्कर्म किया। वहीं दो दिनों तक कमरे में बंद कर दुष्कर्म करने के बाद शादी करने के लिए युवती को लेकर आजमगढ़ न्यायालय पहुंचा। जहां युवती को युवक छोड़कर फरार हो गया वहीं युवती ने फोन पर आपबीती अपनी माता को बताई इसके बाद माता और पुत्री दोनों जीयनपुर कोतवाली पर पहुंचकर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। वही जीयनपुर कोतवाली प्रभारी विवेक पांडेय के निर्देश पर जीयनपुर पुलिस ने युवक और युवक के मामा के पुत्र पर धारा 366, 376, 342, 504, 506 व 120 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित की तलाश में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments