बदायूं। बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव नगला सालार में बृहस्पतिवार रात अगरपाल (28) का शव फंदे से लटका मिला। इससे कुछ देर पहले अगरपाल ने पुलिस को कॉल कर बताया था कि उसको बदमाशों ने घेर लिया है। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थाना पुलिस का अनुमान है कि युवक ने शराब के नशे में आत्महत्या की है। मौके से शराब के खाली क्वार्टर भी बरामद हुए हैं। मुजरिया क्षेत्र के गांव नगला सालार निवासी अगरपाल पुत्र बलिस्टर खेतीबाड़ी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। परिवार वालों के मुताबिक बृहस्पतिवार रात अगरपाल खेत पर गेहूं की फसल की सिंचाई करने गया था। रात करीब 11 बजे उसके पिता अगरपाल को खाना देकर आए थे। करीब 1.30 बजे अगरपाल ने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी कि उसे बदमाशों ने घेर लिया है। उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद युवक का मोबाइल बंद हो गया। पुलिस कर्मी उसे तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे, जहां खेत में एक नीम के पेड़ से अगरपाल का शव मफलर के फंदे से लटका मिला। सूचना पर रात में ही इंस्पेक्टर रेनू सिंह और बाद में सीओ कर्मवीर सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामले की छानबीन करते हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल पर पुलिस को शराब के खाली क्वार्टर पड़े मिले। इससे पुलिस अनुमान लगा रही है कि युवक ने शराब के नशे में आत्महत्या की है। इंस्पेक्टर रेनू सिंह ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।
0 Comments