लॉरेंस बिश्नोई के शूटर सनी की मां गिरफ्तार...गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, कई सनसनीखेज वारदातें की!



लखनऊ। पंजाब की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर सनी काकरान की मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सनी काकरान के मां उषा की गिरफ्तारी मेरठ से हुई है। यूपी पुलिस ने उषा को गैंगस्टर एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया है। उषा की गिरफ्तारी मेरठ के कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने पावली खुर्द गांव से की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव में दबिश देकर उषा को गिरफ्तार किया है। दरअसल, सनी काकरान की मां उषा जमीन विवाद में गांव के पराग की हत्या में वाछित थी। पराग की हत्या का आरोप गैंगस्टर सनी काकरान, उसकी मांग उषा, भाई और अन्य साथियों पर लगा था। तब डेढ़ साल पहले पावली खुर्द में पराग के घर में घुसकर गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी गई थी। पराग की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और अब इस मामले में उषा की गिरफ्तारी हुई है। गैंगस्टर सनी काकरान और उसके साथियों ने हरियाणा में सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। सनी की मांग उषा तभी से फरार चल रही थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गैंगस्टर की मां से पूछताछ की और जेल भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments