आजमगढ़ः पुलिस मुठभेड़ में दो लूटेरों को लगी गोली... असलहे के दम पर लूटी थी पल्सर व मोबाइल!



आजमगढ़। मुबारकपुर पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक केन्द्र में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, इन बदमाशों ने 24 दिसम्बर को एक युवक से असलहा के दम पर उसकी पल्सर व मोबाइल लूट ली थी। पुलिस ने इस मामले में एक बदमाश को पहले ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अभी भी एक बदमाश फरार चल रहा है।

दरअसल, 24 दिसम्बर को शहर कोतवाली क्षेत्र के मनचोभा गांव निवासी विजय यादव पुत्र हृदयनारायण यादव पल्सर बाइक पर सवार होकर मजरापुर बम्हौर रोड एक्सप्रेस-वे अंडरपास के नजदीक से गुजर रहे थे कि बदमाशों ने तमंचा सटाकर उनकी पल्सर व सैमसंग मोबाइल लूट कर फरार हो गए। पीड़ित विजय यादव ने इस वारदात की सूचना मुबारकपुर पुलिस को दी। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक तुलसी प्रसाद द्वारा की जा रही है। विवेचना के दौरान नीतीश यादव पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी ग्राम डाहा महीनवा थाना जहानागंज नीरज पाल पुत्र हवलदारपाल सा0 नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर, वसिम पुत्र शमीम सा0 बम्हौर थाना मुबारकपुर व अनुराग पुत्र रामलखन सा0 मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर का नाम प्रकाश में आया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी नीतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन आरोपी फरार चल रहे थे। गुरूवार को पुलिस ने आरोपी नीरज पाल व वसिम पुत्र शमीम को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर है। जबकि एक अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस ने उनके पास से लूट की पल्सर, नगदी व दो अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि हम चारो लोग नीतीष यादव, नीरज पाल, वसिम व अनुराग ने मिलकर रविवार की शाम करीब 7.45 बजे मोजरापुर बम्हौर रोड एक्सप्रेसवे अण्डर पास के नजदीक तमंचा सटाकर एक व्यक्ति से पल्सर बाईक व एक सैमसंग का मोबाईल व तीन हजार रूपया लूटे थे, मोबाईल सैमसंग की साथी नीतीष यादव के पास था और यह पल्सर मोटर साइकिल तथा रूपये उसी लूट का है जो हम लोगो के पास से मिला है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेश सिंह यादव, उप निरीक्षक तुलसी प्रसाद, उप निरीक्षक रत्नेश कुमार दूबे, उप निरीक्षक धर्मराज, कांस्टेबिल शैलेश यादव, कांस्टेबिल नीरज यादव, कांस्टेबिल राहुल चौधरी, कांस्टेबिल जितेन्द्र यादव, कांस्टेबिल कन्हैया कुमार, कांस्टेबिल श्याम नरायण शामिल रहें।

Post a Comment

0 Comments