Azamgarh: विशेष अभियान में 19359 राजस्व वादों का हुआ निस्तारण-डीएम



आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि राजस्व वादों के निस्तारण हेतु विशेष अभियान 16 सितंबर से 18 नवम्बर तक चलाया गया। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के दौरान धारा 24 राजस्व संहिता 2006 के अंतर्गत कुल 4064 पैमाइश के वादों का निस्तारण कराया गया। उन्होंने बताया कि धारा 146 राजस्व संहिता 2006 के अंतर्गत कुल 2639 बंटवारे व कुर्रा फाट के वादों का निस्तारण कराया गया । जिलाधिकारी ने बताया कि धारा 34 राजस्व संहिता 2006 के अंतर्गत कुल 12656 नामांतरण के वादों का निस्तारण कराया गया।

Post a Comment

0 Comments