लखनऊ। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 46 जिलों के लिए 3 घंटे का डबल अलर्ट जारी किया है। इसमें 13 जिलों में भीषण बारिश तो 33 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है। उत्तर प्रदेश में अगस्त की शुरुआत से ही मानसून लगातार अपनी करवट बदल रहा है। इस बीच कहीं छिटपुट तो कहीं भारी बारिश से मौसम सुहाना है। अब मौसम विभाग ने 59 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए ताजा अपडेट के अनुसार उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में अगले तीन घंटे तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबकि 43 जिलों में तेज हवाओं के साथ कहीं छिटपुट तो कहीं झमाझम बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, कासगंज, एटा, हमीरपुर, महोबा, झांसी, जालौन, कानपुर देहात में भारी बारिश की चेतावनी है। इसके अलावा सिद्घार्थनगर, संत कबीरनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, बांदा, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस, संभल, रामपुर, मुरादाबाद और इसके आसपास कहीं छिटपुट तो कहीं झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
0 Comments