मानसून सत्र; ... और जब सदन में मिले अखिलेश- राजभर... फिर जाने क्या हुआ!


लखनऊ। यूपी विधानसभा में मानसून सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा। महंगाई-भ्रष्टाचार और मणिपुर के मुद्दे पर सपा-रालोद विधायकों ने नारेबाजी की। इन सबके बीच, अखिलेश यादव और ओपी राजभर की मुलाकात की तस्वीर चर्चा में रही। जैसे ही सदन में अखिलेश यादव ने एंट्री की। उनके बगल से ओपी राजभर गुजर रहे थे। अखिलेश ने उन्हें आवाज देकर बुलाया। राजभर भी मुस्कुराते हुए अखिलेश की तरफ मुड़ गए। अखिलेश के पास पहुंचे और दोनों नेताओं ने हंसते हुए हाथ मिलाया। दोनों नेताओं में कुछ देर तक बातचीत भी की। इसके कुछ देर बाद ही अखिलेश और राजभर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

अब तस्वीर को लेकर राजनीति से जुड़े लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। वजह है कि अभी हाल ही में राजभर सपा का छोड़कर NDA में शामिल हुए थे। ऐसा पहली बार हुआ है। जब अखिलेश-राजभर इस तरह से मिले हैं।राजनीतिक जानकारों की मानें तो यह मुलाकात यूं ही नहीं हुई है। इसके पीछे अखिलेश की लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने की प्लानिंग है। सियासी जानकार बताते हैं कि अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में सभी दलों के साथ तालमेल और सामंजस्य बिठाना चाहते हैं।

Post a Comment

0 Comments