आजमगढ़; मुबारकपुर में नपाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी आमने-सामने... इस मुद्दे को लेकर जमकर हुई नोक-झोक!


आजमगढ़।
मुबारकपुर नगरपालिका अध्यक्ष डाक्टर सबा शमीम अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह और सभासदों के बीच आपसी तालमेल न होने के कारण विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी सन्दर्भ में मंगलवार को कार्यालय में तीखी बहस हुई सभी ने अपना पक्ष रखा मामला जांच पर आकर रुक गया। विवाद पत्रवाली अवलोकन और निर्माण कार्य में हुए भुगतान व प्रशासक के समय में कराए गये कार्यों को लेकर भी नोक झोंक जमकर सुनने को मिली। मुबारकपुर मे नगर पालिका अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी और सभासदों के बीच मतभेद उभर कर सामने आ रहा है। सभी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मामला की जांच तक बात पहुंची है। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

नगरपालिका अध्यक्ष डाक्टर सबा शमीम मंगलवार को कार्यालय में पहुंचकर जैसे ही अपना आसन ग्रहण करती है। अपने पास अधिशासी अधिकारी को बुलाती है। और वहां पर मौजूद सभासद पहले से ही बैठे होते हैं। इस दौरान सभासदों ने आरोप लगाया कि अधिशासी अधिकारी नियम के विरुद्ध काम कर रही है‌। सभासद पति इरशाद अहमद ने कहा कि मोहल्ला पुरा सोफी, पुरा रानी में जल कल पाइप मात्र एक फुट खोदकर जमीन में बिछाई गई है। पुरानी पाइप भी नीचे है। इस प्रकार जल आपूर्ति नहीं है पायेगी। करोड़ों रुपए आनन फानन में भुगतान बिना टेंडर के कराया गया है। इसके अलावा मैरेज हाल को बुक करने मैरेज हाल से आए की रशीद अवैध ढंग से काटकर घोटाला किया गया है। सबकी जांच कराए जाने की आवश्यकता है। 

अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने कहा कि जो भी आरोप लगा रहे हैं। यह जांच के बाद पता चल जायेगा कि नियम के विपरित भुगतान हुआ है । चेयरमैन डाक्टर सबा शमीम ने कहा कि पत्रवाली का अवलोकन करने पर कर्मचारियों को आप ने नोटिस क्यों जारी कर दिया। पत्रवाली का अवलोकन करना यह कहा से गलत है। इस पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि हमारे अधिनस्थ कर्मचारी पत्रवाली का अवलोकन कराने से पहले मुझसे अनुमति नहीं ली।बिना अनुमति के पत्रवाली का अवलोकन इस प्रकार कराना सही नहीं है। यह विवाद उच्चाधिकारियों के जांच के बाद ही पता चलेगा कि दोषी कौन है, और किसके खिलाफ कार्रवाई होती है। इस अवसर पर सभासद बसीर, अफ्ताब अहमद, धर्मेन्द्र राजभर, समशाद अहमद, काशिफ मसूद, अमिरूद्दीन, इरफान अहमद, अरविंद, मासूम असगर, बेलाल हाशिम, सुहेल आदि सभासद उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments