स्कूल को सील कर नामजद प्रधानाचार्य व शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग...
बुधवार को छात्रों का एक समूह कलेक्ट्रेट पर एकत्र हुआ और चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो गया। छात्र सड़क पर उतर पड़े और स्कूल विरोधी नारेबाजी करते हुए मृत छात्र व उसके परिजनों को न्याय दिलाने तक संघर्ष करने का ऐलान किया। आक्रोशित छात्र कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए उसे सील कराए जाने की मांग कर रहे थे। छात्रों के प्रदर्शन की जानकारी होते ही एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित छात्रों से वार्ता का प्रयास किया। छात्र एडीएम प्रशासन की एक नहीं सुने और जिलाधिकारी से बात करने की मांग पर अड़े रहे। एक घंटे के धरना प्रदर्शन के बाद एडीएम प्रशासन पांच सदस्यीय छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात कराने गए। जनपद के हरवंशपुर स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज परिसर में 11वीं की छात्रा श्रेया तिवारी की हत्या से छात्रों व सामाजिक संगठनों में उबाल व्याप्त है। छात्रों का झुंड स्कूल प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो गया है।
बुधवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने के साथ ही स्कूल को सील कराने व नामजद शिक्षक व प्रधानाचार्य के गिरफ्तारी की मांग छात्रों ने किया। छात्रा को न्याय दिलाने के क्रम में परिवर्तन सेवा संस्थान, अभिभावक महासंघ,आजाद भगत सिंह संस्थान, लायंश हेल्प कमेटी,पूर्वांचल छात्र एकता संघ, शिब्ली नेशनल कालेज एवं डीएवी पीजी कालेज के छात्र नेताओं के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और जस्टिस फार श्रेया की हुंकार भरी। इसके बाद शाम को एक कैंडिल मार्च बेटी श्रेया को इसांफ दिलाने के लिए निकाली गई। जो शहर क्षेत्र के विभिन्न मार्गाे से होते हुए कुंवर सिंह उद्यान में पहुंचकर समाप्त हुई जिसमे दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया वहीं दोषियों के खिलाफ कार्यवाही और दंडात्मक कार्यवाही कराए जाने को लेकर संकल्प लिया गया। आंदोलनकारी छात्रों ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक वे संघर्ष करेंगे।
वही 11वीं की छात्रा श्रेया की मौत को लेकर सामाजिक सरोकार से जुड़े हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलकर मामले में विद्यालय प्रशासन के खिलाफ त्वरित कार्रवाई किये जाने की मांग की। श्री मिश्र ने चेतावनी दिया कि ब्राह्मण समाज की बेटी को न्याय नहीं मिला तो आमरण अनशन किया जायेगा। उक्त मामले में किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में रामनिवास सिंह, बृजेश कुमार द्विवेदी, अरूण कुमार साधू, राजेन्द्र तिवारी, सरवन यादव, अखिलेश सिंह, शमशेर सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं नारी शक्ति संस्थान की सचिव डा पूनम तिवारी ने पांच सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपकर कार्यवाही की मांग किया। सीएम को भेजे गए पत्रक में संस्थान ने उक्त मामले में डीएम व एसपी की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए मामले में न्याय हेतु हर संभव कार्यवाही सुनिश्चित कराए जाने के लिए आवाज उठाई।
सौंपे गए पत्रक में सचिव डा पूनम तिवारी ने कहा संगठन मासूम छात्रा के मौत के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कराकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का काम करेगा। वहीं अध्यक्ष विदुषी अस्थाना ने बताया कि हमारी मांगों में श्रेया तिवारी किस परिस्थिति में मौत हुई, पूरे प्रकरण का निष्पक्ष जांच हो, मुख्यमंत्री अपने सानिध्य में एक निष्पक्ष जांच टीम का गठन कर मामले की तफ्तीश कराए, घटना के बाद साक्ष्य मिटाने, अभिभावकों को देर से सूचना दिए जाने के मंशा को अपराध की श्रेणी में शामिल किया जाए। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रश्मि डालमिया, शिवानी सिंह, आभा अग्रवाल, सुमित्रा, छाया अग्रवाल, रागिनी सिंह, जूही मौर्या शीला राय आदि नारी शक्ति यां मौजूद रहीं।
0 Comments