एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर व एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइंस में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का पर्दाफाश किया। एसएसपी ने बताया कि 23 मई को नित्य प्रकाश की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया और फिर जांच में जुटी थी। बताया कि जांच के दौरान पहले दिन से ही एक बात साफ हो गई थी कि हत्या में कोई करीबी ही शामिल है। फिर पुलिस ने सर्विलांस व साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया और दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि उसे संदेह था कि नित्य प्रकाश का अनैतिक संबंध पत्नी से है और वह बेटियों पर भी बुरी नजर रखने लगा था। पूछताछ में घटना कबूल करने के बाद उसने लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद करा दी, जिससे उसने हत्या की थी। पुलिस जांच में पता चला है कि घरवालों को सब मालूम था, लेकिन लोकलज्जा की वजह से वह खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे थे। इसके बाद ही पुलिस को संदेह हो गया था कि घटना में कोई करीबी ही शामिल है।
0 Comments