पन्ना प्रमुख के बाद बीजेपी का ये है प्लान!
अब पार्टी निकाय चुनावों में आजमाए नुस्खे को लोकसभा चुनावों में धार देगी। कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के बीजेपी बीजेपी अध्यक्ष प्रकाश पाल की माने तो निकाय चुनावों के सफल प्रयोग से पार्टी आलाकमान काफी गदगद है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि पार्टी ने पन्ना प्रमुख के बाद माइक्रो मैनेजमेंट पर काम किया। गुजरात में किया गया प्रयोग यूपी के इस बार संपन्न हुए निकाय चुनाव में आजमाया और पार्टी ने जनाधार बढ़ाने में काफी सफलत पाई।
जानकारों का मानना है कि मैक्रो मैनेजमेंट प्लान लोकसभा चुनावों में सफल होने पर बीजेपी के आसपास विपक्षी दल ठहर नहीं पाएंगे। बीजेपी नेताओं का कहना है कि निकाय चुनाव में किए गए प्रयोग सफल हुए हैं और उसी को पार्टी गंभीरता से लोकसभा चुनाव में लागू करने पर विचार कर रही है। गुजरात में सफलता मिलने के बाद निकाय चुनाव में भी मिली शानदारी कामयाबी ने बीजेपी आलाकमान की बांछे खिला दी हैं और उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव में भी इसी तरह की सफलता मिलेगी।
0 Comments