कहा- 'ये संघर्ष आप सबके साथ के बिना संभव नहीं'!
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "हाथरस की बहिन मनीषा बाल्मिकी का मामला, CAA-NRC का जामा मस्जिद पर आंदोलन, 69000 शिक्षक भर्ती में ओबीसी आरक्षण घोटाला, इंद्र मेघवाल-जीतेंद्र मेघवाल हत्याकांड, कानपुर के मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पुलिसकर्मियों द्वारा हत्या, कासगंज में पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत, ओरैया में स्कूल टीचर की पिटाई से दलित छात्र निखित की मौत, मेरठ में छेड़छाड़ से परेशान हो बीएसएस छात्रा वानिया शेख़ द्वारा की गई आत्महत्या, राजस्थान के नासिर-जुनैद की निर्ममता से हत्या, जाति जनगणना को लेकर पांच सूत्रीय धरना प्रदर्शन और आंदोलन, ग्वालियर के आकाश गुर्जर का फेक एनकाउंटर, बहुजन समाज के मान-सम्मान और स्वाभिमान के भोपाल में ऐतिहासिक रैली।
उन्होंने आगे कहा, "अब बहिन-बेटियों के सम्मान में आज फिर जंतर-मंतर पर संघर्ष। ये संघर्ष आप सबके साथ के बिना संभव नहीं था। लेकिन हमारा मक़सद भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी व मान्यवर कांशीराम जी के मिशन "बहुजन समाज को शासक बनाना है" को सफल बनाना है, इसमें आपका सक्रिय सहयोग चाहता हूं। जय भीम, जय भारत। बता दें कि धरना दे रहे पहलवान अब बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जबकि सांसद के खिलाफ पहले ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
0 Comments