मुलायम की छोटी बहू ने BJP के लिए दिया चौंकाने वाला बयान
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने कहा कि मैं समझती हूं कि किसी लालच के लिए पार्टी में नहीं आई। लोग पद और प्रतिष्ठा के लिए पार्टी ज्वॉइन करते हैं लेकिन अपर्णा यादव ने पार्टी उस समय ज्वॉइन की जब 6 मंत्री पार्टी छोड़कर जा रहे थे। मैंने एक परसेप्शन का नाम चेंज किया लेकिन मैं एक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हूं, मेरी एक नैतिक जिम्मेदारी बनती है। मैंने राष्ट्र के लिए पार्टी ज्वॉइन की है। बीजेपी का लीडरशिप वो मेरे बारे में जरूर सोचेगा मुझे पूरा विश्वास हैं।
बता दें कि यूपी निकाय चुनाव से पहले चर्चा थी की बीजेपी लखनऊ नगर निगम के मेयर के लिए अपर्णा यादव को टिकट दे सकती है। हालांकि इस सीट पर बीजेपी ने महिला मोर्चा से जुड़ी रही सुषमा खरकवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा इस सीट पर विपक्षी दलों ने भी पूरी तैयारी के साथ अपने प्रत्याशियों पर दांव लगाया है। जहां सपा ने वरिष्ठ पत्रकार वंदना मिश्रा और बसपा ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे मो. सरवर मालिक की पत्नी शाहीन बानो को अपना उम्मीदवार बनाया है। यूपी निकाय चुनाव के लिए दो चरणों 4 और 11 मई को चुनाव होना है और इसके नतीजे 13 मई को घोषित होंगे।
0 Comments