आजमगढ़: पंचतत्व में विलीन हुए शिक्षक नेता तपेश्वरी पांडेय...

राजघाट पर इकलौते बेटे पंकज पांडेय ने दी मुखाग्नि


आजमगढ़।
शिक्षाविद, विधि विशेषज्ञ एवं उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संरक्षक तपेश्वरी पांडेय का रविवार की देर रात जनपद के एक निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान निधन हो गया। ज्ञातव्य है कि कई शारीरिक व्याधियों से जूझ रहे श्री पांडेय विगत दो-तीन महीने से इलाजरत थे और शिक्षक समस्याओं से योद्धा की तरह लड़ने वाले श्री पांडेय बीमारी का मुकाबला करते हुए 30 अप्रैल रविवार की देर रात लगभग 10.15 इस संसार को छोड़कर अनंत यात्रा पर चले गए। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को पूर्वान्ह 10 बजे नगर के राजघाट पर किया गया।

जहां उनके एकमात्र पुत्र कीर्तिमान पंकज पांडेय ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस अवसर पर जनपद के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शोक व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से मुबारकपुर से सपा विधायक अखिलेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार सुभाषचंद्र सिंह, अशोक कुमार वर्मा, विजय कुमार यादव, संदीप उपाध्याय, रामसिंह यादव, विवेक कुमार गुप्ता, राजेश यादव, शिक्षक नेता रामकरन राय, अविनाश राय, सुरेंद्र सिंह, कौशल राय, अवधराज सिंह, केदार वर्मा, उमाशंकर सिंह, रामअवध यादव, डॉ रमेश मौर्य, सुभाष पांडेय, जयप्रकाश यादव, रामअवतार सिंह, गंगासागर तिवारी, रामदुलार चौहान, दयाराम यादव, राजाराम यादव, दिवाकर सिंह, इफ्तेखार खान काशीपुरी, रामअवध यादव पत्रकार।

राममिलन यादव, श्याम नारायण चौहान, राम उजागिर शुक्ला, ध्रुवमित्र शास्त्री, नन्दलाल यादव, डीपीए अध्यक्ष सूबेदार यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह, रामाश्रय यादव, विधिचंद यादव, संजीव श्रीवास्तव, रमेश यादव, बृजेश, आनंद कुमार उपाध्याय, रामदरस यादव, रामनिवास यादव, शिवपूजन यादव, प्रमोद मौर्य, हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, अभिषेक जायसवाल दीनू जितेन्द्र हरि पांडेय, हरिनेग राम, प्रकाश पांडेय, उनके परिजन व रिश्तेदार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments