मां मेरी मैम बहुत गंदी हैंः मासूम बोली- वो मुझे बाथरूम में ले गई थी...और फिर!


महाराजगंज। जिले के नौतनवां कस्बे के एक निजी स्कूल में शिक्षिका के बच्ची के साथ गंदी हरकत करने के मामले में रोज नए राज खुल रहे हैं। बच्ची की मां ने आरोप लगाया है कि बेटी ने शिक्षिका को चिह्नित कर लिया था। बावजूद इसके मनमानी पर उतारू पुलिस ने उससे पूछताछ नहीं की। उन्होंने कहा कि लगता है पुलिस दबाव में आ गई है। उधर, शाम को बच्ची की मां और उसके नाना ने डीएम से मुलाकात कर शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की। मां ने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो वह परिवार के साथ धरने पर बैठेगी। बच्ची की मां डीएम को अपनी बात बताने के बाद बाहर निकलीं तो उन्होंने कहा कि अब गंदी हरकत करने वाली शिक्षिका नहीं बच पाएगी। उनकी पूरी कारस्तानी डीएम को बता दी गई है। निष्पक्ष ढंग से जांच हुई तो उनकी कलई खुल जाएगी।

बच्ची के नाना ने बताया कि इस तरह की घटना बेहद निंदनीय है। बच्चों के साथ गंदी हरकत होने से उनके जेहन पर क्या असर पड़ेगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उधर, लोग यह सवाल खड़ा करने लगे हैं कि पुलिस की यह कैसी जांच है जिससे न तो पीड़ित परिवार संतुष्ट हो पा रहा है न ही खुद पुलिस। बच्ची के नाना के अनुसार विद्यालय में सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान बच्ची ने एक शिक्षिका को पहचान लिया था। इसके बाद वह बिना किसी विरोध के प्रिंसिपल कक्ष से उठकर बाहर चली गई। करीब आधे घंटे बाद लौटी थी। इसके बावजूद पुलिस ने उससे पूछताछ नहीं की।

उधर, विशेष समुदाय से जुड़े विद्यालय की घटना आंतरिक रूप से आग की तरफ फैली तो उससे ताल्लुक रखने वाले कई रसूखदार विद्यालय पर पहुंचने लगे। सूत्र बता रहे हैं कि कुछ रसूखदारों के हस्तक्षेप के कारण पुलिस पूछताछ करने से पुलिस परहेज कर रही है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने घटना वाले दिन के सीसीटीवी फुटेज की जांच 11ः30 से 1ः15 बजे तक की है। यदि स्कूल समय 7ः30 बजे से सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जाय तो सच्चाई सामने आ जाएगी। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल की जांच के लिए कोई पत्र नहीं मिला है। वह स्कूल हमारे जांच के दायरे से बाहर है। कोई भी कार्रवाई नियमानुसार की जा सकती है। वहीं थानाध्यक्ष नौतनवां ने बताया कि बेहद बारीकी से सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जांच में कोई साक्ष्य नहीं मिला। अन्य स्रोतों से पूछताछ की गई। लेकिन, पुख्ता साक्ष्य हाथ नहीं लगे। ऐसे में किस आधार पर केस दर्ज कर लिया जाय। फिलहाल जांच चल रही है।

बच्ची की मां व उसके नाना देर शाम डीएम से मिलकर पूरी घटना की जानकारी दी। डीएम ने बच्ची से भी पूछताछ की। डीएम के अनुसार बच्ची सटीक जानकारी नहीं दे पा रही थी। अलबत्ता बच्ची की मां ने शिक्षिका की करतूत बताई। बच्ची के नाना ने बताया कि डीएम ने करीब आधे घंटे तक घटना के बारे में पूछताछ की। उन्होंने बताया कि पहले तो डीएम से मिलने में इधर-उधर भटकना पड़ा। लेकिन, देर शाम को मुलाकात हो गई। डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। सत्यता के आधार पर कार्रवाई होगी। शिकायती पत्र के आधार जांच के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments