ट्रैफिक कर्मियों को धमकाने का मामला वायरल
जिसके बाद ट्रैफिक कर्मियों ने पूर्व पार्षद से ड्राइविंग लाइसेंस व हेलमेट की बात कही। ट्रैफिक कर्मियों की बात सुनकर पूर्व पार्षद गुस्से से लाल हो गए। स्कूटी से उतरते ही पूर्व पार्षद ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता कर दी। स्कूटी का चालान काटने पर अंजाम भुगतने की धमकी तक दे डाली।
पूर्व पार्षद अभद्रता करते हुए स्कूटी लेकर मौके से चले गए। ट्रैफिक कर्मियों ने मामले की जानकारी एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments