पांच सहयोगियों को लगी चोट!
इस बीच पीछे से आ रही दो अन्य कारों ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में वह बाल-बाल बच गए। छह अन्य साथियों को मामूली चोट लगी। घटना की जानकारी मिलने पर पार्टी के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे। वह संभल से सांसद भी रह चुके हैं। वह गाड़ी को मौके पर छोड़कर अन्य वाहन से कार्यक्रम में शरीक हुए। एमएलसी का कहना है कि भगवान की कृपा से वह दुर्घटना में सुरक्षित बच गए।
एमएलसी सत्यपाल सैनी पाकबड़ा के रहने वाले हैं। उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने और एमएलसी के हादसे में बचने की जानकारी पाकबड़ा स्थित गांव तक पहुंची। गांव के आदर्श गुप्ता, दीपू गोस्वामी, सचिन, विकास, देवेंद्र सिंह, रंजीत सैनी ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाया। लोगों का कहना था कि भगवान की कृपा से एमएलसी की जान बच गई है। लोग काफी खुश हैं। समर्थकों ने इस दौरान प्रसाद वितरित किया।
0 Comments