निजी विद्यालयों पर लगाया गंभीर आरोप
उनका आरोप है कि प्रत्येक वर्ष प्रवेश के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसूली जा रही है। इसको तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए टीम गठित किया जाए। निजी विद्यालयों में ड्रेस, पुस्तक, कॉपी एवम अलग-अलग उत्सव के नाम पर खुलेआम आर्थिक रूप से नुकसान किया जा रहा है। इसको रोकने की आवश्यकता है। प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के कुछ शिक्षक विद्यालय नही जा रहे हैं या विलंब से विद्यालय पहुंच रहे है। जिसके कारण पाठ्यक्रम पूर्ण नही हो पा रहा है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही हो।
भ्रष्ट खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच कर दोषी पर काठोर कार्यवाही हो। नए सत्र का पुस्तक इस वर्ष विद्यालयों को समय से पहले पहुंच जाए ताकि विद्यार्थियो को समय से पुस्तक मिल जाएं। जिससे उनकी शिक्षा सुदृढ़ हो सके। कार्यकर्ताओ ने संयुक्त रूप से कहाकि उपरोक्त बिंदुओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आजमगढ़ जनपद में जागरूकता अभियान चलाकर बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी की होगी।
इस दौरान उत्कर्ष पाण्डेय, गौरव शर्मा, दिव्यांशु, रमन राय, प्रियांशु सिंह, शिवम, हिमांशु सिंह, शुभम यादव, आशुतोष चौबे सहित अन्य मौजूद रहे।

0 Comments