कोई कहता बेबी, कोई कहता ये मेरी बीवी...
घर के सामने रहने वाले दो युवक ई-रिक्शा चलाते हैं। अक्सर घर के सामने ही अपने दोस्तों के साथ झुंड लगाकर नशेबाजी करते रहते हैं। जब वे लोग घर से निकलती हैं तो उनके ऊपर कमेंट करते हैं। हाथों से इशारा करते हुए बताते हैं कि मैं इससे शादी करूंगा...। ये वाली मेरी है...जैसे भद्दे कमेंट करते हैं। किशोरियों ने बताया कि बीते शनिवार को वह घर से कुछ लेने निकलीं तो शोहदों ने फिर से छेड़छाड़ की। घर लौटकर मां को घटना के विषय में बताया।
जब मां उनके घर पर शिकायत करने पहुंचीं तो शोहदों ने परिजनों के साथ मिलकर उनके घर में हमला कर दिया। पड़ोस में रहने वाली महिला मदद के लिए आई तो उसका भी हाथ तोड़ दिया। आरोप है कि इस संबंध में कैंट थाना पुलिस से शिकायत की तो उल्टा उनपर ही आरोप लगाकर चलता कर दिया। इस संबंध में इंस्पेक्अर अर्चना सिंह ने कहा कि मामले की तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। किस पुलिसकर्मी ने किशोरियों की सुनवाई नहीं की थी, उसका पता लगाया जाएगा।

0 Comments