एसटीएफ के निशाने पर अतीक अहमद की सबसे बड़ी राजदार...

माफिया के हर गुनाह की है जानकारी


लखनऊ। माफिया अतीक अहमद की एक और बड़ी राजदार सामने आई है। उसे अतीक के हर गुनाह की जानकारी है। उसे उमेश पाल हत्याकांड की तारीख और शूटर्स के बारे में भी कई महीने पहले पता था। डॉन की इस सबसे बड़ी राजदार ने शूटर्स की मदद की, वो बरेली भी गई, प्रयागराज भी और लखनऊ लेकिन ये राजदार अचानक से फरार हो गई है। अब उमेश पाल हत्याकांड में इसे एसटीएफ और पुलिस ने आरोपी बनाने की तैयारी कर ली है। अतीक की सबसे बड़ी राजदार का नाम आयशा नूरी है। आयशा नूरी अतीक अहमद की बहन है और उस डॉक्टर अखलाक की पत्नी है जिसके मेरठ घर पर उमेश पाल हत्याकांड के बमबाज गुड्डू मुस्लिम ने पनाह ली थी। आयशा नूरी, डॉ. अखलाक की मेरठ से गिरफ्तारी के बाद फरार हो गई है। 

एसटीएफ की जांच में ये बात निकलकर सामने आई है कि आयशा नूरी को उमेश पाल हत्याकांड की पूरी जानकारी थी. उसे ये तक पता था कि उमेश पाल की हत्या किस दिन और कहां होगी। इसलिए शूटर्स के भागने, उनके रुकने और उनकी फंडिंग का पूरा इंतजाम आयशा नूरी ने ही किया था. आयशा का मोबाइल फोन भी बंद है और घर पर मौजूद परिवार के बाकी सदस्य भी आयशा नूरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहें हैं। उमेश पाल हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नई नई बड़ी जानकारियां भी सामने आ रही हैं। आयशा नूरी के लिए कहा जाता है साजिश रचने में उसे महारथ हासिल है। उमेश पाल हत्याकांड के लिए जो रेकी की गई उसमे भी अंतिम मुहर आयशा ने ही लगाई। हर बात कोड वर्ड में की गई।

जांच में एक बात और सामने आई है कि अतीक के कई बड़े शूटर्स आयशा से मेरठ मिलने आते थे। नगर निगम वार्ड 72 के भवानी नगर में आयशा का घर है और यहां कई ऐसे लोगों का आना-जाना लगा रहता था जो बाहरी नजर आते थे। कहीं बाहर यदि आयशा जाती थी तो कुछ शूटर्स सिक्योरिटी देकर उसके साथ चलते थे। मेरठ में जिस तरीके से बमबाज गुड्डू आयशा के घर रुका, आयशा के पति डॉ. अखलाक से गले मिला और उसके बाद जब वो मेरठ से गया तो आयशा ने उसकी दूसरी शरणस्थली का इंतजाम किया। अब आयशा नूरी के गिरफ्त में आने के बाद कई बड़े राज से पर्दा उठेगा।

Post a Comment

0 Comments