Azamgarh: जालसाजी के आरोप में भवतर कुटी के महंत गिरफ्तार


आजमगढ़। जिले की गंभीरपुर पुलिस ने भवतर कुटी के महंत को जालसाजी कर जमीन कब्जा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार महन्त ज्ञान दास मठ समिति बाबा युवराज दास देवदत्त मठ संस्थान भवतर चक भवतर ने शिकायत किया कि जौनपुर के थाना खुटहन क्षेत्र के भटपुरा निवासी कल्प देव यादव पुत्र स्वर्गीय बुद्धू यादव जो पिछले 2 वर्षों के लगभग से थाना गंभीरपुर के भवतर कुटीर में सेवादर के रूप में काम करने के लिए आए थे। बाबा ज्ञानदास जो पहले महंत थे जिनको कल्प देव द्वारा मृतक घोषित कर यहां की महंती को हासिल करना और उनकी जमीन को कब्जा करने की नियत से फर्जी दस्तावेजों को लगाकर और अपने आप को यहां का महत घोषित कर लिया है। 

आरोप है कि कल्प देव 2 वर्ष पहले यहां पर साफ सफाई, गाय पशुओं की देखभाल और खाना बनाने के नाम पर काम मांग करके अपना काम कर रहे थे लेकिन धीरे-धीरे इन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार कर यहां के बाबा ज्ञान दास को मृतक घोषित कर यहां की समस्त संपत्ति को हथियाने का प्रयास किया गया जिसके लिए इनके द्वारा छद्म नाम बाबा कल्प देवदास ग्रहण कर वर्ष 2020 बाबा को मृतक दर्शा कर उचित समय आने पर 2021 में दाखिला महंत के रूप में कर लिया। और घूम घूम कर चंदा मांग कर अपने द्वारा रचित एक एनजीओ में पैसा जमा कर रहे थे मठ की ओर से लगभग 7.5 लाख की जमीन रुपए को कैश और लगभग 15 बीघा जमीन को कब्जा कर लिया। पुलिस इस मामले में मंहत को तलाश रही थी। पुलिस ने मंगलवार को मुहम्मदपुर में जौनपुर वाराणसी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके पुत्र जितेंद्र कुमार को पुलिस ने छोड़ दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उ.नि. विजय नरायण पाण्डेय व का0 धीरज कुमार त्रिपाठी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments