लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार के कद्दावर मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। स्वास्थ्य गड़बड़ होने के बाद उनका कोविड टेस्ट कराया गया। जिसके बाद मंगलवार को मंत्री की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी रिपोर्ट मंगलवार देर शाम को कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिलहाल मंत्री सूर्य प्रताप शाही को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उनके स्वास्थ्य पर डॉक्टरों की भी नजर है। हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो बीते दो या तीन दिन से मंत्री की तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके बाद उनका कोविड टेस्ट मंगलवार को किया गया था।
वहीं उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी आई है। मंगलवार को भी राज्य में कोरोना पॉजिटिव 180 नए मरीज मिले हैं। जबकि कोरोना संक्रमित 82 मरीज बुधवार को ठीक हुए हैं। मंगलवार को आए नए केसों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब 640 हो गई है। हालांकि इस सप्ताह के शुरुआत से ही प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
मंगलवार को राज्य में 180 नए कोरोना मरीजों में से सबसे ज्यादा मरीज नोएडा में पाए गए हैं। नोएडा में 65 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद लखनऊ में 15, गाजियाबाद में 14 और सीतापुर में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मंगलवार को पाए गए। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी। दोनों नेताओं को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन में रखा गया है।

0 Comments