टेक्नोवेस कंपनी ने कॉन्ट्रैक्टर मीट के माध्यम से यूपी विस्तार का तय किया लक्ष्य...

लल्लन चौहान चुने गए बेस्ट कान्ट्रेर्क्ट्स आफ दी ईयर


लखनऊ।
राजधानी के गोमती नगर में स्थित द एडमिरल होटल में टेक्नोवेस वुड कोटिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शानदार कॉन्ट्रैक्टर मीट का आयोजन किया गया। जिसमें कान्ट्रेक्टर्स बन्धुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान कंपनी ने कई मनभावक सैंपल्स जिनमे मुख्यतः पी. यू. कोटेड श्री रामचंद्र भगवान की मनमोहक मूर्ति, फूड ग्रेड कोटिंग वाले कुछ बर्तन, और कई अलग अलग कोटिंग किए हुए छोटे बड़े लकड़ी के पैनल्स को सबके सामने दर्शाया गया। इसके साथ मीटिंग को रोचक बनाने के लिए कुछ ऐसे खेलों और प्रोडक्ट्स संबंधित प्रश्नों का आयोजन भी किया गया। जो सभी को काफी पंसद आया। इस खेल में विजेता को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


मीटिंग के शुभारंभ के बाद यूपी मार्केटिंग हेड रंजना िंसह ने बताया कि वर्ष 2018 में शुरू हुई टेक्नोवेस यह कंपनी आज समस्त भारतवर्ष मे अपने उत्पादों को पहुंचा चुकी है। टेक्नोवेस वुड कोटिंग्स के पास पी. यू., पॉलिएस्टर, न. सी., मेलामाइन इत्यादि वुड कोटिंग्स के 2000 से अधिक उत्पाद मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी के विस्तार के लिए इस मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर के कान्ट्रेक्टर्स से बातचीत कर कंपनी के विस्तार के बारे में लक्ष्य तय किया गया।


वहीं लखनऊ क्षेत्र में टेक्नोवेस से लंबे समय से जुड़े लल्लन चौहान को बेस्ट कान्ट्रेर्क्ट्स आफ दी ईयर चुना गया। इस अवसर पर कंपनी के मैनेजर राहुल सिंह, क्वाडिनेटर विभव राय, आदित्य प्रकाश, पप्पू मौर्या, सरवन, इंद्रपाल सहित भारी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments