यूपी निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा दावा, जानें- क्या कहा?


लखनऊ। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने माफियाओं को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर कहा कि जो उनका संदेश है। हम उसे आगे लेकर बढ़ रहे हैं। सरकार माफियाओं के खिलाफ दृढ़ता से आगे बढ़ रही है और इसी बात को लेकर जनता के बीच चुनकर आए हैं। हमारे जनादेश के पीछे बेहतर कानून-व्यवस्था है। हमारी संवेदनाएं प्रयागराज के पीड़ित परिवार के साथ हैं। भूपेंद्र चौधरी ने कहा, ’अतीक अहमद जैसे माफिया और अराजक तत्व समाजवादी पार्टी की सरकारों में संरक्षण प्राप्त करते रहे और संरक्षण पाकर वह इतने ताकतवर हो गए कि अपना बड़ा व्यापक साम्राज्य खड़ा कर लिया। यह समाजवादी पार्टी के समय बढ़ते रहे इसीलिए इतने ताकतवर हुए। इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज योगी जी की सरकार में बेहतर कानून-व्यवस्था के साथ गुंडे माफिया के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के हम कार्रवाई कर रहे हैं।

कानून-व्यवस्था के अलावा भूपेंद्र चौधरी ने बीजेपी संगठन को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, ’बीजेपी की संगठनात्मक व्यवस्था है। किसी भी निर्णय की प्रक्रिया है। हम प्रक्रिया के अंतिम चरण में हैं। जल्द निर्णय हो जाएगा। आप को अच्छी सूचना मिलेगी। बीजेपी के सिस्टम की हम प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं। कार्यकर्ता को सब पता है सबको जानकारी है। वहीं, निकाय चुनाव को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कहा, ’हमारी पूरी तैयारी है। हमने अपना पूरा स्ट्रक्चर बनाया है। हमारी सरकार के जो काम हैं उनको लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं जैसे ही न्यायालय का आदेश होगा। प्रत्याशी चयन की घोषणा करते हुए हम जनता के बीच में जाएंगे। विपक्ष के आरोपों पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा, ’उत्तर प्रदेश में विपक्ष मिथ्या आरोप लगा रहा है। इसका कोई मतलब नहीं है। आज बहुत बेहतर माहौल है। कानून का राज है। पुरानी सरकार अपना वोट बैंक देखती थी। 

जाति देखती थी और ऐसे घोषित माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती थी लेकिन हमारी सरकार बगैर किसी भेदभाव के जो भी दोषी हैं जिनके नाम जांच में आ रहे हैं। बिना किसी भेदभाव के करवाई कर रही है। मुझे जानकारी नहीं किस परिपेक्ष में क्या बोला है। लेकिन इतना जरूर विश्वास दिलाता हूं जो भी कानूनी रूप से उचित होगा, जो भी दोषी होंगे। विवेचना हो जाने दीजिए, विवेचना में जो भी दोषी होगा सरकार पूरी दृढ़ता से अपना पक्ष अदालत में रखेगी और अदालत में सजा हो इसके लिए चाहे फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाना पड़े, बनाएंगे। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सीएम योगी ने संकेत दिए हैं कि जल्द सजा दिलाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments