Azamgarh: घूस लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी का वीडियो वायरल, निलंबित

जिला पंचायत राज अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए निलंबित कर मेहनगर कार्यालय से किया संबद्ध


आजमगढ़।
विकास खण्ड हरैया के खैरघाट के प्रधान प्रतिनिधि मानसिंह ने आरोप लगाया कि प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प के तहत लगभग चार लाख रूपये का कार्य कराया गया था जिसके भुगतान के लिए ग्राम विकास अधिकारी का चक्कर लगा रहे थे। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया गया कि ग्राम विकास अधिकारी द्वारा एक प्राइवेट व्यक्ति रखा गया है जो गांव में विकास कार्यों के नाम पर वसूली करता है। जब तक जो भी कार्य हुए हैं उसका कमीशन उसको नहीं मिलता, किसी भी भुगतान की फाइल पर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर नहीं की जाती है। 

प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि विद्यालय के कायाकल्प की फाइल लेकर जब भुगतान कराने के लिए ग्राम विकास अधिकारी के पास पहुंचे तो उनके द्वारा 15 हजार रूपए की डिमांड की गई, मौके पर 5 हजार उनकी तरफ बढ़ाया तो उनके द्वारा कहा गया कि 15 हजार की जगह 5 हजार दे रहे हो कैसे काम चलेगा और इशारा किया गया कि मेरे द्वारा रखे गये व्यक्ति को दे दो तो ग्राम विकास अधिकारी के इशारे पर उनके पास बैठे उनके प्राइवेट व्यक्ति को प्रधान प्रतिनिधि ने 5 हजार दिया गया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो दूर से बना लिया गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी का वीडियो वायरल होते ही शासन व प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेने के परिणाम स्वरूप जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। पल्हना ब्लॉक क्षेत्र के हैबतपुर डुभाव ग्राम में कराए गए विकास कार्यो का प्रधान से ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार ने ब्लॉक परिसर में कमीशन मांगने लगा। कमीशन मांगने का वीडियो वायरल हो गया। जो शासन व प्रशासन के संज्ञान में आ गया। 

बुधवार को अपर निदेशक पंचायत उत्तर प्रदेश ने उक्त वीडियो को जिला पंचायत राज अधिकारी आज़मगढ़ को प्रेषित कर दिया। वीडियो प्राप्त होते ही जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दवे ने प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार को निलम्बित कर खण्ड विकास अधिकारी मेहनगर के कार्यालय से निलम्बन की अवधि तक सम्बद्ध कर दिया है। भ्रष्टाचार के मामले में प्रशासन द्वारा किए गए त्वरित कार्यवाही की क्षेत्र में जोरों पर चर्चा हो रही है।

Post a Comment

0 Comments