यूपी के इस विश्व विद्यालय में नहीं होगा शीत कालीन अवकाश, वीसी ने लगाई रोक


अलीगढ़।
ठंड की छुट्टी में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे एएमयू के शिक्षकों और छात्रों को धक्का लगा है। इस बार यूनिवर्सिटी में शीतकालीन अवकाश पर वीसी ने रोक लगा दी है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में इस बार शीतकालीन अवकाश नहीं रहेगा। 

शैक्षिक गतिविधियों और पाठ्यक्रमों को निर्धारित समय तक पूर्ण कराने के लिए शीतकालीन अवकाश पर कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने रोक लगा दी है।

जनसंपर्क विभाग के मेंबर इंचार्ज प्रोफेसर शाफे किदवई ने बताया कि विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2022-23 का शीतकालीन अवकाश नहीं किया जा रहा है। शिक्षकों को शीतकालीन अवकाश के बदले 10 दिन का डिटेंशन लीव दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments