वाराणसी। काशी स्थित हरिश्चंद्र महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष और खरदहा गांव निवासी योगेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह (52 वर्ष) की बाबतपुर के समीप सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। चोलापुर थाना अंतर्गत खरदहा गांव निवासी लाल बाबू सिंह के सबसे बड़े पुत्र योगेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना बेनीपुर में मकान बनाकर रहते थे।
बेनीपुर में वह बेटे विजेंद्र और पत्नी निर्मला के साथ रहते थे। उनकी बेटी प्रियंका पुणे में रहती है। योगेंद्र के दोस्त की बेटी की शादी बाबतपुर के समीप एक गांव में थी। शादी में शामिल होने के लिए वह अपनी बाइक से गए थे। बाबतपुर के समीप पहुंचते ही सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए।
आननफानन योगेंद्र को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां देर रात उनकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव की अंत्येष्टि कर दी। परिजनों ने बताया कि योगेंद्र सिंह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। मिर्जापुर के भाजपा एमएलसी विनीत सिंह के करीबियों में उनकी गिनती होती थी।

0 Comments