क्वार्टर फाइनल में पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने रांची विश्वविद्यालय को 3-0 से जबकि पहले सेमीफाइनल लीग मैच में पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने दुर्ग विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ को 3-1 से दूसरे लीग मैच में अदामस विश्वविद्यालय बंगाल को 3-0 से तथा तीसरे और अंतिम लीग मैच में कोलकाता विश्वविद्यालय को 3-0 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। विजेता टीम 16 से 20 जनवरी चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मै आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ डी पी राय ने कहा कि जिस प्रकार से युवा खिलाड़ी लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार ला रहे हैं उससे न सिर्फ उनका स्तर जनपद का नाम ही बढ़ रहा है। सचिव डॉक्टर पीयूष कुमार सिंह ने कहा कि बैडमिंटन संघ के निर्देशन में लगातार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहता है। मार्गदर्शक अजेंद्र राय ने कहा कि जैसे-जैसे हमारे खिलाड़ी बौद्धिक रूप से मजबूत हो रहे हैं स्वयं को अनुशासित कर रहे है।
इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद यादव, आलोक जयसवाल, नीरज अग्रवाल, मनीष रत्न अग्रवाल, योगेंद्र मौर्या, सौरभ राय, डॉक्टर सीके त्यागी, डॉ एके राय, रमाकांत वर्मा, राघवेन्द्र सिंह, एऽकेऽपाण्डेय, सलमान अहमद, पुनीत राय, अजय प्रजापति, सुनील दत्त विश्वकर्मा आदि शामिल हुए।

0 Comments