एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइको किलर की विकृत मानसिकता का हाल यह था कि उसने महिलाओं की हत्या के बाद शव के साथ दुष्कर्म किया। एक वृद्घा के साथ जबरदस्ती करने का एक वीडियो पुलिस के हाथ लगा था। यह वीडियो रामसनेहीघाट के दयरामपुरवा गांव का था। रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के साथ ही पूरे जिले में सीरियल या साइको की किलर की दहशत से महिलाओं ने घर से बाहर निकलना छोड़ दिया था। बीते डेढ़ माह से बाराबंकी की छह पुलिस टीमों के साथ, अमेठी व अयोध्या पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें लगी हुई थीं।
सोमवार को अयोध्या के मवई थाना क्षेत्र के हुनहुना गांव के बाहर सोमवार शाम ग्रामीणों ने एक युवक को एक महिला को बेहोशी की हालत में गन्ने के खेत में घसीट कर ले जाता हुआ देखा। इस पर ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और मवई पुलिस के हवाले कर दिया था। बाद में उसकी पहचान साइको किलर के रूप में हुई। उसने बारांबकी में हुई दोनों हत्याएं व सोमवार को एक और घटना को अंजाम देने का प्रयास कबूल कर लिया।

0 Comments