कानपुर। जिले में तलाक देकर दूसरा निकाह करने का हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है। चार बार विधायक रह चुकी गजाला लारी के भाई ने बीजेपी से उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य पत्नी को तलाक देकर घर से बेदखल कर दिया और अब दूसरा निकाह करने की तैयारी में हैं। जानकारी के बाद महिला ने पति का दूसरा निकाह रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई है।
मूलरूप से चेन्नई सैदापेट निवासी अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य सोफिया अहमद स्वरूप नगर के हैबिटेट अपार्टमेंट में रहती हैं। उन्होंने बताया कि समाजवादी और बसपा से चार बार विधायक रह चुकी हैं। गजाला लारी का कर्नलगंज निवासी शारिक अराफात से 12 जून 2015 को निकाह हुआ था। शादी में करीब 80 लाख के जेवरात, बीएमडब्ल्यू कार और करीब दो करोड़ खर्च हुए थे।
आरोप है कि अगस्त 2016 में पति ने मारपीट करके तलाक दिया और घर से एक साल के बेटे जोहान के साथ बेदखल कर दिया। इसके बाद वे स्वरूप नगर स्थित अपने फ्लैट में रहने लगीं। ससुरालियों से प्रताड़ित होकर उन्होंने मामले में पति शारिक अराफात, ननद गजाला लारी समेत ससुरालियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद 2019 में दोनों के बीच समझौता हुआ और फिर वे ससुराल आने-जाने लगीं, लेकिन स्थाई रूप से नहीं रहती थीं। सोफिया अहमद को पता चला है कि पति शारिक ने दूसरी जगह निकाह करने की तैयारी कर ली है। 27 जनवरी को उसका निकाह होना है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने पति और चार बार की विधायक रही ननद से भी जान का खतरा बताया है। बीपी जोगदंड ने मामले में जांच का आदेश दिया है।
सोफिया अहमद ने रविवार रात को अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने कहा कि- मैं सोफिया अहमद पूर्व अल्पसंख्यक आयोग सदस्य भाजपा से हूं। मेरी शादी 2015 में शारिक अराफात से हुई थी। जो कि सपा विधायक रहीं गजाला लारी के भाई हैं। मेरे पति ने 2016 में एक तलाक देते हुए घर से निकाल दिया था। इसके बाद कोर्ट से रुखसती का केस डालते हुए मुझे पत्नी स्वीकार किया
पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि वे भाजपा से जुड़ी हुई हैं। भाजपा की विचारधारा पर चल रही हैं। इन्होंने मुझे पार्टी छोड़ने का दबाव डाला है और अब कंप्रोमाइज करने का भी दबाव डाल रहे हैं। पति मुझे जान माल की धमकी देते हुए दूसरा निकाह कर रहे हैं। अब मैं रिक्वेश्ट करती हूं माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी से प्लीज मेरे और मेरे बच्चे के जान माल की सुरक्षा की जाए। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड ने बताया कि अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य सोफिया अहमद ने तहरीर दी है। दोनों पक्षों को महिला थाने बुलाकर महिला एसीपी को जांच के लिए कहा गया है।

0 Comments