Azamgarh: खेलकूद से होता शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकासः ऋत्विक जायसवाल

पहाड़पुर चकला में ख्वाजा तहसिल उल्लाह शमीम मेमोरियल बैडमिंटन टूनामेंट का शुभारंभ


आजमगढ़। शहर के चकला पहाड़पुर स्थित निशवा इंटर कालेज में ख्वाजा तहसिन उल्लाह शमीम मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ नपा उम्मीदवार ऋत्विक जायसवाल द्वारा किया गया। 

नपा उम्मीदवार ने शुभारंभ के उपरांत खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आयोजन मंडल द्वारा बहुत ही खूबसूरत खेल का आयोजन किया। खेलकूद टूर्नामेंट से खिलाड़ियों में शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास होता हैं। समय-समय पर ऐसे खेलकूद का आयोजन होना चाहिए। ताकि खिलाड़ियों में स्वस्थ प्रतिर्स्पधा का विकास हो सके। 

इस अवसर पर कालेज प्रबंधक तारीक ख्वाजा, उस्मान गनी साहब, अशफर खान, मोहम्मद ताबिश, फैजान नेता, नसीम खान, माधवेंद्र सिंह, अनिल सिंह, विनोद सिंह सोनू आदि लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments