दिन में तेज धूप तो निशा में बढ़ रही गलन, अगले चार दिनों के लिए मौसम वैज्ञानिक ने दी ये बड़ी जानकारी...


वाराणसी।
पूर्वांचल समेत वाराणसी के आसपास के कई जिलों में पिछले एक सप्ताह से मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव देखने को मिला है. दिन में तेज धूप हो रही है तो रात में गलन भी बढ़ गई है. सोमवार को सुबह कोहरे का भी असर देखने को मिला.

शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोहरा छाए रहने के साथ ही पछुआ हवाएं चलती रही. जिस वजह से ठंड भी ज्यादा लग रही थी. शहरी इलाकों में तो थोड़ा कम लेकिन ग्रामीण इलाकों में कोहरा घना रहा. यही कारण है कि धूप होने के बाद भी मौसम साफ नहीं दिख रहा था.

मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे के अनुसार तीन-चार दिनों तक फिलहाल कोहरा छाए रहने और 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलने के आसार हैं. तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

Post a Comment

0 Comments