आजमगढ़ः ग्राहक सेवा केन्द्र व जनरल स्टोर का टूटा ताला, 9 लाख रूपए गायब, जांच में जुटी पुलिस


आजमगढ़। जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात जनरल स्टोर और यूबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़ा। इस दौरान चोरों के करीब नौ लाख रुपये लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। डाग स्क्वायड के साथ फोरेंसिक टीम को बुलाकर चोरों का सुराग लगाने के प्रयास में जुटी है।

दरअसल, निजामाबाद क्षेत्र के नंद नगर बाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने भोला नाथ सिंह पुत्र मिल्लू सिंह निवासी मुनिया मकदूमपुर ने यूनियन बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करते है। बीती शाम बैंक से 6 लाख रुपये निकालकर वितरण करने के लिए वह रखे थे। जिसमें से उन्होंने करीब एक लाख रूपए का वितरण कर दिया था। शेष रुपए वह अपने काउंटर में रखे हुए थे। शनिवार की रात शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने काउंटर में रखे सारे रुपये लेकर फरार हो गए।

सुबह ताला टूटा देखकर लोगों ने फोन कर इस बात की जानकारी ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक भोला को दी। मौके पर पहुंचकर भोला ने जब आफिस का हाल देखा तो वह अवाक रहे गए। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। निजामाबाद थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ पहुंचे। वहीं चोरों ने नंद नगर बाजार में ही शंभू प्रसाद पुत्र स्व. रघुनाथ प्रसाद के जनरल स्टोर की दुकान है।

शनिवार को दुकान में ताला बंद कर रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए चले गए। चैनल गेट का ताला तोड़कर चोर रात में अंदर घुसे और जनरल स्टोर को खंगाला। जब वहां कुछ नहीं मिला तो वह उनके घर के अंदर घुुसे। चोरों ने घर की आलमारी में रखे डेढ़ लाख नगद सहित आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी शंभू को रविवार की सुबह उस समय हुई जब वह वैवाहिक समारोह से घर लौटा। घटना की जानकारी पुलिस को दी। एक ही रात दो स्थानों पर चोरी से नगरवासियों में दहशत का माहौल है।

Post a Comment

0 Comments