आजमगढ़: पांच साल से मात्र 5 रू में जरूरतमंदों का पेट भर रही भारद


आजमगढ़। जरूरतमंदों को मात्र 5 रू में खाना उपलब्ध कराने के लिए भारत रक्षा दल द्वारा कलेक्ट्रेट चौराहे पर चलाई जा रही बी आर डी कैंटीन पर आज की संपूर्ण व्यवस्था टीसू इलेक्ट्रॉनिक के परिवार द्वारा अपने पिता स्व.रमेश चंद्र बरनवाल की पुण्य स्मृति में की गई, जहां सैकड़ों लोगों को पूड़ी सब्जी के साथ लड्डू खिलाया गया।


इस अवसर पर उनके परिवार की बहू और भारत रक्षा दल की महिला शाखा की नगर प्रभारी सविता बरनवाल ने बताया कि संगठन द्वारा वर्ष 2018 से कैंटीन का संचालन किया जाता है,यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग इसका उपयोग करते है,कैंटीन का संचालन कार्यकर्ताओं के सहयोग और कुछ लोग अपने लोगों के जन्म दिन,और पुण्य स्मृति में कैंटीन की व्यवस्था का खर्च उठाते हैं, हम जागरूक लोगों से अपील करते हैं कि कैंटीन संचालन में भागीदारी करें,यह बड़ा पुण्य और सामाजिक कार्य है।


इस अवसर पर खुद सविता बरनवाल,सुधीर बरनवाल और परिवार के लोगों ने कैंटीन पर सेवा दिया, कैंटीन पर 250 लोगों ने सुविधा का उपयोग किया। इस अवसर पर भारत रक्षा दल के नगर अध्यक्ष्य सुनील वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments